सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया के आशाओं के द्वारा!...विश्व क्लबफुट दिवस पर निकाली गयी जागरुकता रैली
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एवं अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से विश्व क्लबफुट दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया के आशाओं के द्वारा जन जागरुकता रैली निकाली गयी। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ रवि रंजन ने बताया की 3 जून को विश्व क्लबफुट दिवस के रूप मे मनाया जाता है। क्लबफुट एक ऐसी जन्मजात विकृति है। जिसमे बच्चे का पैर का पंजा अंदर की ओर घुमा होता है ।अगर इसका सही समय पर ईलाज कराया जाए तो यह विकृति ठीक किया जा सकता है । ईलाज मे विलंब अगर किया जाए तो यह बच्चे विकलांग की श्रेणि मे आ जाते है।इसलिए समाज मे जागरुकता होना अति अवश्यक है। ताकि कोई क्लबफुट से पीड़ित बच्चा विकलांगता की ओर अग्रसर ना हो सके।
जिला अस्पताल पर ऐसे बच्चो के ईलाज की व्यवस्था की गयी है। जो की अनुष्का फाउंडेशन द्वारा निशुल्क ईलाज प्रत्येक बुधवार को कमरा न 4 मे कराया जाता है। जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्वस्थ्य केंद्र ज़मानिया पर अनुष्का फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनन्द कुमार विश्वकर्मा
बीपीएम आसिफ तथा बीसीपीएम एकलाख मौजूद रहे।
Comments