top of page
Search
alpayuexpress

सामुदायिक शौचालय को बना दिया संक्रमित बीमारी की जन्मस्थली!...शौचालय में लगा गंदगी का अंबार जिम्मेदार

सामुदायिक शौचालय को बना दिया संक्रमित बीमारी की जन्मस्थली!...शौचालय में लगा गंदगी का अंबार जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान


संबंधित अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है, ऐसे में कह सकते हैं कि मनिहारी ब्लॉक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


  मनिहारी /गाजीपुर:- एक तरफ जहां सरकार साफ सफाई के लिए पूरी तरह से तत्पर है और स्वच्छ भारत मिशन जैसे तमाम कार्यक्रम करते हुए लाखों रुपयों का विज्ञापन कर रही है लेकिन धरातल पर जो सामुदायिक शौचालय बने हैं उनकी स्थिति बत से बदतर है और देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सारे नियम कागजों तक ही सीमित है ताजा मामला प्रकाश में आया है कि विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्रामसभा अकराव में बना सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है पास में बने प्राथमिक विद्यालय के बच्चे जाते हैं जिन्हें संक्रमित होने का खतरा है  खुले में शौच के लिए बाध्य ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि इतनी गंदगी होने की वजह से कोई सामुदायिक शौचालय में नहीं जाता है और पूरी तरह से गंदगी फैली हुई है कोई साफ सफाई नहीं करता है जिससे खुले में शौच करने के लिए जाते हैं बने कमरों में दरवाजा नहीं है

दो भाग में बना सामुदायिक शौचालय एक महिला और एक पुरुष के लिए है लेकिन किसी भी कमरों में दरवाजा नहीं है और छत पर टंकी भी नहीं लगी है स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के द्वारा बना सामुदायिक शौचालय धरातल पर  सही रूप में उपयोग के लिए दिखाई नहीं दे रहा है  लेकिन ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है ऐसे में कह सकते हैं कि मनिहारी ब्लॉक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है

3 views0 comments

Comments


bottom of page