सादात पुलिस का गुड वर्क!... अवैध देसी तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सादात:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सादात द्वारा देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि टाड़ा पुलिया के पास बहद ग्राम टाड़ा थाना सादात गाजीपुर से अंगद राजभर पुत्र बालचन्द राजभर ग्राम कटाय थाना सादात गाजीपुर को आज दिनांक 09.04.2023 को एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ समय करीब 03.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया जिसके संबन्ध मे थाना सादात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 44/2023 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है।*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त–* अंगद राजभर पुत्र बालचन्द राजभर नि0ग्रा0 कटया थाना सादात जनपद गाजीपुर ।*आपराधिक इतिहास* - अंगद राजभर पुत्र बालचन्द राजभर उपरोक्त1.मु0अ0सं0-44/21 धारा 307 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर ।2.मु0अ0सं0-46/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादात जनपद गाजीपुर ।3.मु0अ0सं0-44/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादात जनपद गाजीपुर ।बरामदगी- 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस ।*गिरफ्तार करने वाली टीम* –1- थानाध्यक्ष श्री शैलेश कुमार मिश्र थाना सादात गाजीपुर ।2- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार थाना सादात गाजीपुर ।3- का0 गौरव सोनकर थाना सादात गाजीपुर ।4- का0 पंकज गौंड थाना सादात गाजीपुर ।
Comments