सादात के पूर्व चेयरमैन रहे श्यामनारायण भारद्वाज का हुआ निधन!..सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर पंचायत सादात के पूर्व चेयरमैन रहे श्यामनारायण भारद्वाज का शुक्रवार की शाम निधन हो गया। वो 80 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वो अपने पीछे दो पुत्र पृथ्वीराज भारद्वाज, यशवंत भारद्वाज और दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वो 1995 से 2006 तक चेयरमैन रहे। पहले कार्यकाल के दौरान अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद उपचुनाव में उन्होंने फिर से जीत दर्ज की। उनके निधन पर वर्तमान चेयरमैन धर्मेन्द्र यादव सोनू, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना, पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव, रमेश वर्मा, लल्लन भारद्वाज, बहादुर भारद्वाज आदि लोगों ने शोक जताया है।
Comments