top of page
Search
  • alpayuexpress

सातवां शहादत दिवस!...मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुवे थे मनोज कुशवाहा,प्रशासनिक अधिकारियों ने की अन

सातवां शहादत दिवस!...मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुवे थे मनोज कुशवाहा,प्रशासनिक अधिकारियों ने की अन देखी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बद्धुपुर के नोनियापुर निवासी मनोज सिंह कुशवाहा का बुधवार को सातवां शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उमाशंकर कुशवाहा ने शहीद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

उन्होंने कहा कि 22 नवंबर 2016 को माछिल सेक्टर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए मनोज कुशवाहा शहीद हो गए। सरकार से शहीद के परिवार की मांग थी की परिवार के एक सदस्य को नौकरी, शहीद पार्क का निर्माण, शहीद के पैतृक गांव को जोड़ने वाली सड़क को शहीद के नाम से दर्ज करने व पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी देकर शहीद के पत्नी और बच्चों को सामाजिक सम्मान और भविष्य के लिए आर्थिक मदद की व्यवस्था कराना था। लेकिन जिस तरह से सरकार ने वादाखिलाफी की वह निंदनीय है और शहीद के शहादत दिवस पर आज बहुत ही दुःख का विषय यह है कि सरकार के किसी भी जनप्रतिनिधी का मौजुद नहीं होना और जिले के अधिकारी विकास खंड बिरनो और नजदीकी थाना बिरनो से किसी भी संबन्धित अधिकारी का इस मौके पर मौजुद नहीं होना बहुत ही निंदनीय है इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक कुशवाहा और जमानियां ब्लॉक प्रमुख सन्तोष कुशवाहा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस मां भाई बहन पिता ने अपने लाल को देश सेवा के लिए सिमा पर भेजा और वह अमर शहीद वीर जवान मनोज कुशवाहा को नमन करता हुं आज इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक,सरकार के जनप्रतिनिधी और शासन प्रशासन की नामौजूदगी बहुत ही कष्ट दायक है शहीद के नाम पर पार्क प्रतिमा शहीद के घर तक पिच रोड का नहीं होना इससे यह साफ होता है कि सरकार लंबे भाषण और खोखले वादे कर के अपना कोरम पूरा करती है जिसे अब देश प्रदेश के साथ साथ गांव की जनमानस बखूबी समझती है। आज हम स्वतंत्र है और हम सब स्वतंत्रता पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं तो इसमें सबसे प्रमुख योगदान देश की सेना का है। जो देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात है। आज हम सैनिकों के बल पर ही अपने देश की रक्षा हो रही है और देश को शहीदों की कुर्बानी को कभी भूलना नहीं चाहिए। कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया और सांस्कृतिक कलाकार पप्पू यादव के द्वारा शहीद के सम्मान में गीत गाया। इस मौके पर धनंजय मौर्य मुन्ना राजभर जगदीश कुशवाहा विनोद गुप्ता दुर्ग विजय राजभर गुड्डू गुप्ता अब्दुल मन्नान हरिकेश यादव पाचू प्रसाद मदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान आकाश राजभर और अध्यक्षता शहीद के पिता हरिलाल कुशवाहा ने किया कार्यक्रम के अंत में आयोजक शहीद परिवार ने सबका आभार व्यक्त किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page