सहेड़ी के समीप छुट्टा पशु गाय को बचाने में बाइक सवार किसान की हुई मौत

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगज थाना क्षेत्र के सहेड़ी के समीप छुट्टा पशु गाय को बचाने में बाइक सवार किसान की मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहा भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सहेड़ी गांव निवासी शिवलाल बिंद (48) अपने भतीजा नन्दलाल बिंद के साथ बाइक से रेवसा गांव रिश्तेदारी में गए थे। वापस आते समय सहेड़ी शिव शक्ति ढाबा के समीप अचानक सड़क पर गाय आ गई। गाय को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिससे शिवलाल के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहा भतीजा नन्दलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज जिला मेडिकल कालेज में चल रहा है। शिवलाल घर पर ही रहकर खेती का काम करते थे। पांच भाईयो में दूसरे नंबर पर थे। मृतक के दो लड़का एक लड़की है। पत्नी लक्ष्मीना देवी का रोरोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे सुनील बिंद ने छुट्टा पशु को बचाने में बाईक से गिरकर हुई मौत की तहरीर दी है।
Kommentarer