⭕सहेड़ी में घटिया सामग्री से बच्चों के लिए बनाया जा रहा मल्टी पर्पज स्मार्ट मीटिंग हॉल!..मुख्य विकास अधिकारी ने लिया संज्ञान,होगी गुणवत्ता की जांच ।
- alpayuexpress
- Aug 2, 2024
- 2 min read
⭕सहेड़ी में घटिया सामग्री से बच्चों के लिए बनाया जा रहा मल्टी पर्पज स्मार्ट मीटिंग हॉल!..मुख्य विकास अधिकारी ने लिया संज्ञान,होगी गुणवत्ता की जांच ।

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
⭕घटिया सामग्री से निर्माण हो रहे....मल्टी पर्पज स्मार्ट मीटिंग हॉल की समय रहते नहीं हुई जांच तो निर्माण के नीचे दबाकर जा सकती है कई बच्चों की जान
अगस्त शुक्रवार 2-8-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां करण्डा ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहेडी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्मार्ट मीटिंग हॉल बनाया जा रहा है । उसमें लगने वाले मटेरियल घटिया किस्म की लगाई जा रही थी । इसकी सूचना पत्रकारों को मिलने पर मौके पर पहुंचकर देखा गया कि पिलर में लगने वाले मटेरियल जैसे की गिट्टी को खराब बताया गया जो सफेद रंग रही थी । वहीं मौके पर मौजूद काम करा रहे , मेंठ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सफेद गिट्टी जो लग रही है , ड्राइवर ने गलती से गिरा दिया है । इसीलिए हम लोग प्रयोग कर रहे हैं , तत्पश्चात इस घटिया मैटेरियल की जानकारी ठेकेदार अनुरुद्ध पाण्डेय से लिया गया तो उन्होंने गोल मटोल घूमाते नजर आए ।

तब पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी जब विभागीय एक्सियन योगेन्द्र नाथ कुशवाहा को दिया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी मुझे दो दिन पहले हुई थी , तब मैंने पिलर में लग रही सफेद गिट्टी को हटाने के लिए ठेकेदार से कह दिया है । और वहां पर हमारे इंजीनियर की देखरेख में काम चल रहा है । जबकि वहीं पत्रकारों द्वारा कंस्ट्रक्शन साइड से खराब मटेरियल का वीडियो फोटो भेजा गया तो एक्सियन साहब द्वारा काम रोकने एवं खराब गिट्टी को हटाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया ।लेकिन ठेकेदार द्वारा खराब गिट्टी को कुछ ही दूरी पर रखकर उसमें से काम चला रहे थे , तभी इस मामले की सूचना पत्रकारों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य को दिया गया । फिर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए , मुख्य विकास अधिकारी ने इस प्रकरण को जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए , जांच करने का आदेश दिया । वहीं इस मामले की जानकारी जब पत्रकारों ने जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा से लिया तो उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच कराकर कार्यदाई संस्था के ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा ।
Comments