सहायक विकास अधिकारी ने दी जानकारी!...किसानों को 50 प्रतिसत सब्सिडी पर बेहतर क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया कृषि बीज भंडार पर किसानों के आए दुगना करने के लिए सरकार के निर्देश पर दलहनी और तेलहनी सीजन में किसानों को 50% सब्सिडी पर बेहतर क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है ।यह जानकारी सहायक विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में चना मटर सरसों के दवाई का सीजन है जिसमें इसमें कृषि विभाग के गोदाम में चना मटर सरसों के बीज उपलब्ध है साथ ही गेहूं का भी उत्तम क्वालिटी का बीच केंद्र उपलब्ध है जिन किसान भाइयों को डालनी फसल प्रयोग उक्त के लिए करेगा ऐसे भी समस्याओं के जड़ से उखाड़ने के लिए 75% सब्सिडी पर या दवा उपलब्ध है की पंजीकृत बैंक पासबुक की छाया प्रति लेकर ही केंद्र पर आएंगे।
Comments