सहायक अभियंता सहित विजिलेंस टीम ने की छापेमारी!...विद्युत चोरी करने वाले दस लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज़
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय आमघाट के अंतर्गत मोहल्ला गोराबाजार, नौकापुरा, विशेश्वरगंज, मालगोदम रोड और गौतमबुद्ध कालोनी में तड़के 4 बजे सहायक अभियंता सुधीर कुमार के द्वारा विजिलेंस टीम के साथ गुरूवार को छापेमारी किया गया। जिसमे कुल मीटर बाईपास करके 10 लोगो को डायरेक्ट कटिया लगाकर विद्युत चोरी करते हुवे रंगे हाथ पकड़ा गया। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए सभी लोगो के खिलाफ विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। वही दर्जनों लोगो का मीटर अंदर लगा था
जिसको लेकर सख्त हिदायत दी गई की तत्काल आप लोग मीटर बाहर लगवा ले ताकि रीडिंग प्रतिमाह होता रहे नही तो दुबारा चेकिंग हुवा तो पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान 6 लोगो का बकाया होने पर मेन पोल से केबिल खोली गई और सख्त हिदायत दी गई की बिना बकाया का भुगतान किए बगैर अगर लाइट जोड़ी पाई गई तो सीधे विद्युत चोरी में एफआईआर करके राजस्व निर्धारण लगाया जाएगा। चेकिंग टीम में बिजीलेंस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह, विजिलेंस जेई अजय कुमार, कांस्टेबल अवधेश सिंह, आशुतोष दीक्षित, दीपक मिश्रा सहित क्षेत्रीय लाइनमैन, डिस्कनेक्शन टीम शामिल रही।
コメント