सर्विलांस सेल टीम द्वारा जनपद में खोये हुए!....कुल 12 लाख रुपए के 62 स्मार्ट फोन बरामद कर आवेदकों किया सुपुर्द
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सर्विलांस सेल टीम द्वारा जनपद में खोये हुए कुल 62 अदद स्मार्ट फोन बरामद कर आवेदकों को सुपुर्द किया गया। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को एसपी ओमवीर सिंह ने बरामद दर्जनों मोबाइल फोन को आवेदकों को दिया।
सर्विलांस सेल द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत उक्त सभी गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया। गुमशुदा मोबाइल फोन पुन प्राप्त करने के बाद आवेदकों ने एसपी और सर्विलांस टीम के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान एसपी के साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सीओ सिटी गौरव कुमार मौजूद रहे। मोबाइल फोन बरामद करने वाले टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी रामाश्रय राय सर्विलांस सेल प्रभारी शिवाकान्त मिश्रा ,संजय कुमार पटेल ,संजय सिंह ,रजावत ,संजय प्रसाद, सूरज सिंह , विकास श्रीवास्तव , विनय यादव, शैलेन्द्र यादव ,स्वाट सूजीत सिंह, स्वाट टीम आशुतोष सिंह , चन्दनमणि त्रिपाठी ,अजय प्रसाद , जयंत सिंह ,राकेश कुमार , प्रमोद कुमार और ओम प्रकाश सिंह शामिल रहे।
Comments