सर्प को दिया जीवन!...करंडा के लीलापुर में निषाद भाईयो ने जाल से निकाला सर्प को और बचाई जान
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर गांव में मछली मारने वाली जाल में दो सर्प फंस गया,जिसको निषाद भाईयो ने जाल को काटकर सर्प को निकाला।जानकारी के मुताबिक स्थानीय गांव निवासी कपिल देव निषाद के जाल में रविवार को दो सर्प फंस गया था।
जिसको सावन मास के सोमवार को कपिल देव निषाद सहित अन्य लोगों ने जाल को काटकर दोनों सर्पो को बाहर निकाला। सांप को बाहर निकालते समय करीब दर्जनों से अधिक की भीड़ देखने वालों की लग गई थी।
कपिल देव निषाद ने बताया कि यह सर्प पहली बार नहीं फंसा है इसके पहले भी कई बार जाल में फंस चुका है जिसको निकालकर शिवान में छोड़ देता हूं वहीं सर्प को हाथ में लेकर उसको छोड़ने के लिए शिवान में चले गए।
Comments