सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के पक्का घाट स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षा फल वितरण नगर के सभ्रांत लोगो द्वारा वितरण कर सभी छात्र और छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया ।वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० पी०एन० सिंह रहे एवं विशिष्ट अतिथि कन्हैया वर्मा रहे ।वही विद्यालय परिवार के द्वारा प्रत्येक कक्षा के प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया ।वही विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया ।वही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बच्चों के परिजनों के द्वारा भी किया गया ।मुख्य अतिथि डॉ०पी०एन०सिंह ने सभी बच्चों को आगे के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई भी दिया ।वही सम्बोधित करते हुए कहा कि आडम्बरों से दूर होकर वास्तविकता से परिचित हो कर सही दिशा में करे अध्ययन।सदाचार के साथ जीवन को जिये ।परिजनों को भी कहा कि सभी अभिभावक आपने बच्चों के साथ एक घंटे समय अवश्य व्यतीत करना चाहिए ।वही बच्चों को नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी लेते रहना चाहिए ।विद्यालय के बारे में अथिति परिचय करते हुए विद्यालय के प्रस्ताविकि प्रधानाचार्य राजेश लाल श्रीवास्तव ने दिया ।वही इस मौके पर डॉ० पी ०एन ० सिंह ,कन्हैया लाल वर्मा,अनिल श्रीवास्तव ,पूर्व प्रधान जयप्रकाश सिंह,कृष्णमोहन, श्रीकांत जायसवाल,विजय कुमार वर्मा ,कुशुम देवी ,शुभम कुमार मोदनवाल,अंगद गिरी ,साधना ,मधुबाला,महिमा ,गुंजन ,सोनी ,प्रवीण बरनवाल एवं अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।।
Commentaires