गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
सरदार वल्लभ भाई पटेल के 72 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर।देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, पुर्व केन्द्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72 वीं पुण्यतिथि वृहस्पतिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे भाजपा जिला कार्यालय पर सरदार वल्लभ भाई के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर मनाई गई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता, अखंडता के प्रति उनके समर्पित योगदान का परिणाम है कि आज हमारा राष्ट्र मजबूत है।उन्होंने कहा कि पुरे राष्ट्र को एकता के सूत्र मे पिरोने मे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि बारदोली का किसान आंदोलन के नायक सरदार बल्लभ भाई राष्ट्रीय एकता के प्रतीक है।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान की सराहना करते हुए उनके सम्मान मे नारे लगाए तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह,संकठा प्रसाद मिश्रा, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, दुर्गेश सिंह,रासबिहारी राय,मन्नू राजभर,दीलिप गुप्ता,काशी चौहान, अशोक मौर्य,मंगल कुशवाहा,प्रदीप राजभर सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments