top of page
Search
  • alpayuexpress

सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, झूठा मुकदमा हटाने की मांग

सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, झूठा मुकदमा हटाने की मांग


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक पत्रक भेजा गया। कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री और प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय को राजनीतिक विद्वेष के चलते झूठे मुकदमे में फंसाए जाने पर विरोध जताया गया। साथ ही झूठे केस को हटाए जाने की मांग की गई। इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शन स्थल पर आकर ज्ञापन लिया, और राज्यपाल को भेजने की बात कही। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के विमान को उतारने की अनुमति नहीं दी गई, जिस पर दिए गए बयान के उपरांत हमारे प्रांतीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अजय राय के ऊपर शासन प्रशासन के दबाव में एयरपोर्ट निदेशक द्वारा एक झूठी तहरीर देकर फर्जी मुकदमे लिखवाया गया है, जो पूरी तरह से राजनीतिक विद्वेष भावना में की गई कार्रवाई है। हम लोग इस पत्र के माध्यम से अजय राय के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल समाप्त करने की मांग कर रहे है। प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा है कि प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के ऊपर हुई कार्रवाई अलोकतांत्रिक है और न्याय विरुद्ध है इस झूठे मुकदमे को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक न्याय की लड़ाई लड़ेगी। प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र कुमार, सुमन चौबे एवं चंद्रिका सिंह,दिव्यांशु पांडे , हिमांशु श्रीवास्तव,मनीष राय, संदीप विश्वकर्मा, शशि भूषण राय, हामिद अली एडवोकेट, रईस अहमद ,सुधांशु तिवारी, राकेश राय , अखिलेश राय, माधव कृष्ण,राजेश गुप्ता , ब्रजेश राम, रतन तिवारी, जफर उल्लाह अंसारी, विजय शंकर पांडे, संजय कुमार गुप्ता, गुड्डू खान, जफर अहमद, मोहम्मद कादिर, मिंटू खान, राघवेंद्र चतुर्वेदी ,मोहम्मद साकिब, आलोक यादव, जय विजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page