सरकार राहत नहीं सिर्फ उम्मीद दे रही है!...महिलाओं को आत्मनिर्भर पर सिर्फ एक राहत की उम्मीदें दे रही सरकार:-पूर्व विधायक
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया विधानसभा में निशा कनौजिया के नेतृत्व में मां भगवती चौपाल का कार्यक्रम सफल रहा। पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि महिलाओं को जिस तरह से सपा में जुड़ाव बढ़ा है कहीं ना कहीं महिलाओं के साथ वर्तमान सरकार खिलवाड़ कर रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर पर सिर्फ एक राहत की उम्मीदें दे रही सरकार।महिलाओं को सबसे बड़ा सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने दिया था जिसमें छात्राओं को कन्या विद्या धन से लेकर साइकिल मिली थी। आज की सरकार में जल शक्ति के नाम पर गांव में महिलाओं को बिना पैसे की नौकरी दी जा रही है यह से लोगों के साथ धोखा है। सरकार को जल शक्ति की गांव-गांव में महिलाओं को रखना ही था तो इन महिलाओं को कम से कम ₹10000मानदेय भी देना चाहिए।इसमें सभी जखनिया विधानसभा के महिला पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम,वरिष्ठ नेता कमलेश यादव उर्फ भानु,विधान सभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव,पप्पू यादव,ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रवेश गोड ने रहे मौजूद।
Comments