top of page
Search
alpayuexpress

सरकार देगी सब्सिडी!...जनपदवासियों के लिये सोलर रूफटाप योजना का मिलेगा लाभ

सरकार देगी सब्सिडी!...जनपदवासियों के लिये सोलर रूफटाप योजना का मिलेगा लाभ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर । जनपद में सोलर रूफटाप योजना का लाभ अब जनपदवासी ले सकते हैं।इसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है। नोडल अधिकारी हिमांशु जयसवाल ने बताया कि सोलर रूफटाप योजना का लाभ लेने के लिये सबसे पहले उपभोक्ता के पास एक वैध विद्युत कनेक्शन होना चाहिये।उपभोक्ता के पास जितने किलोवाट का विद्युत कनेक्शन होगा उसके घर पर उतने ही लोड का सोलर रूफटाप लगेगा।इसके लिये उपभोक्ता को आनलाइन आवेदन करना होगा।उसके बाद विभाग द्वारा उपभोक्ता का सत्यापन करने के बाद उसके घर पर एक नया मीटर लगाया जायेगा जिसमें घरेलू बिजली की खपत और सोलर का उत्पादन दोनों की रीडिंग होगी।जैसे उपभोक्ता यदि सोलर के द्वारा 2 किलोवाट का विद्युत उत्पादन करता है और उसकी खपत 3 किलोवाट की है तो उपभोक्ता को केवल 1 किलोवाट के बिजली का भुगतान करना पड़ेगा।जैसे यदि किसी उपभोक्ता का बिजली का बिल 1500 रुपया का आ रहा है और वो 1200 रुपया का सोलर से विद्युत उत्पादन कर रहा है तो उसे केवल 300 रुपया का भुगतान करना होगा।यदि उपभोक्ता खपत से अधिक विद्युत उत्पादन करता है तो उसे सरकार द्वारा उसका अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा

3 views0 comments

Comments


bottom of page