सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत!...विद्यार्थियों को स्मार्टफोन किया गया वितरित
- alpayuexpress
- Nov 23, 2022
- 1 min read
शादियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत!...विद्यार्थियों को स्मार्टफोन किया गया वितरित

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकरांव शादियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह व अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से झूम उठे। मुख्य अतिथि ने शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युग में तकनीकी ज्ञान के बगैर मानव जीवन अत्यंत कठिन है। नयी तकनीकी से युक्त इलेक्ट्रानिक डिवाइस ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है। गूगल, यू-ट्यूब, ट्यूटर के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां आसानी से एकत्रित कर सकते हैं। नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी जखनियां ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीक बहुत ही लाभदायक है। कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा नेता अच्छेलाल ने इस डिवाइस का कभी दुरूपयोग न करने का आह्वान करते हुए साइबर क्राइम से सजग रहने की सलाह दी। महाविद्यालय के प्रबन्धक समर बहादुर सिंह ने छात्र-छात्राओ का आह्वान करते हुए कहा कि इस स्मार्टफोन को अपना कैरियर संवारने के लिए इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि इससे युवा तकनीकी रूप से मजबूत होंगे और उन्हें ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. चंद्रकेश कुशवाहा, विनोद सिंह, रोहित सिंह, विवेक सिंह, अभिमन्यु, नीना प्रजापति, गिरेंद्र, रम्मन आदि उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन प्रबन्धक समर बहादुर सिंह ने किया ।
Comments