सम्मान योजनान्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 1100 के सापेक्ष छः दिवसीय प्रशिक्षण के बाद मुख्य अतिथि क्षिप्रा शुक्ला।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। आयुक्त एवं निदेषक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर के निर्देश पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 1100 के सापेक्ष छः दिवसीय प्रशिक्षण के बाद गुरूवार को मुख्य अतिथि क्षिप्रा शुक्ला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एण्ड रिसर्च लखनऊ एवं विशिष्ठ अतिथि सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा 600 दर्ज, 125 हलवाई, 50 राजमिस्त्री, 75 लोहार, 100 बढ़ई, 75 कुम्हार, 75 नाई सहित कुल 1100 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूलकिट का वितरण किया गया। क्षिप्रा शुक्ला ने कहा कि परम्परागत कारीगरों के उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के स्वावलम्बन के लिए इस योजना के बारे में लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी है एवं परम्परागत कार्यो को किये जाने हेतु बढ़ावा दिया गया। सपना सिंह ने कहा कि परम्परागत कारीगरों के उत्थान हेतु इस योजना के बारे में लाभार्थियों से अनुरोध किया गया कि अपने परम्परागत कार्यों को आगे बढ़ायें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अन्य व्यक्तियों को जानकारी दें, जिससे जनपद के सभी लोग इस योजना से आच्छादित हो सके। प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि टूल किट प्राप्त होने के उपरान्त ऋण के लिए भी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
Comments