top of page
Search

समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों की लगाई क्लास

alpayuexpress

समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों की लगाई क्लास


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशल प्रसाद मौर्या द्वारा जनपदीय विकास कार्याे की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में वुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के विकास कार्याे की विस्तृत रूपरेखा से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने भारत सरकार एवं उ.प्र. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास परक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिये जाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्थ रहे। किसी भी मामले में शिथिलता न बरती जाये, अपराधियों, गुण्डा, माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि राजस्व ग्रामो में चक मार्गो को चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाया जाये यदि फसल लगी है तो फसलों के कटने का समय देकर उसे कटने के उपरान्त सही कराकर चलने योग्य बनाया जाये। जनपद में अमृत सरोवर की जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद में 285 अमृत सरोवर चिन्हित किये गये हैं। उसमें 277 पूर्ण हैं। उन्होंने अमृत सरोवर के अन्दर एवं बाहर की भूमि पर हुए कब्जे को हटवाकर वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त गॉवों में अभियान चलाकर सरकारी भूमि ,चारागाहो की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाये। उन्होने निराश्रित पशुओं के सम्बन्ध मे कहा कि कोई भी व्यक्ति पशुओ को रात के अन्धेरे मे रास्ते/सड़कों पर न छोड़े बल्कि उसे अपने निकटतम गो-आश्रय स्थलों में सुपुर्द कर दे। गो-आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए चारा, पानी, ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। पशु स्वस्थ्य रहे यही सरकार की मंशा है। उन्होने जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत कराये जा रहे कार्याे की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी को एक मीटर नीचे तक पाईप लाईन डालने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सड़को पर खोदे गये गढ्ढे को सही कराते हुए आवागमन हेतु चलने योग्य बनाया जाये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली तथा फर्जी बिलो पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी उपभोक्ता का फर्जी बिल जारी न हो, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एंव मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रों को ही आवास योजना से आच्छादित कर लाभ दिया जाये इसके किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त न हो। उन्होंने जनपद में धान क्रय केन्द्रों की जानकारी ली जिसमें बताया कि 90 प्रतिशत क्रय किया जा चुका है तथा किसानों को क्रय केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अन्योदय एव पात्र गृहस्थी कार्ड धारको कों राशन वितरण में किसी प्रकार की धांधली संज्ञान में नहीं आना चाहिए किसी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही किया जाये। राशन उठान, वितरण में पारदर्शिता बरती जाये। जनपद में प्रत्येक पात्रों का आयुष्मान कार्ड बने तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से होने वाले ईलाज में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने जनपद प्राईमरी एंव माध्यमिक विद्यालयो में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत में हुए कार्याे की जानकारी ली तथा बच्चों के युनिफार्म हेतु अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित किये गये पैसों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने पी एम स्वनिधि योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा अभ्युदय योजना, अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनों के आवागमन, एंव अन्य विकास एवं निर्माण कार्याे की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ।

2 views0 comments

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page