समाधान दिवस पर एसडीएम ने किया थाना का निरीक्षण!...पुलिस कर्मियों से कहां कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद उप जिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय ने शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर थाना परिसर में धमक पड़े इस दौरान उन्होंने ने गाड़ी से उतरते ही परिसर का निरीक्षण शुरू कर, जिससे थाना परिसर में हड़कंप मच गया,निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने थाना के महिला हेल्प डेस्क,कम्प्यूटर रूम,हवालात,भोजनालय,कार्यालय,थाना के शस्त्रागार,परिसर ,बैरक,अभिलेखों सहित साफ-सफाई,रंगाई-पुताई आदि का निरीक्षण कर,उचित दिशा निर्देश दिया तथा पुलिस कर्मियों से कहां कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी,थाने में आएं हर एक व्यक्ति से सही बात व्यावहार होता अति आवश्यक है।महिला हेल्प डेस्क पर महिला फरियादियों व अन्य आएं लोगों से बात चीत कर जानकारी ली। इस अवसर पर सीओ कासिमाबाद बलिराम ,थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, विवेक पाठक,आनंद कुमार, गजेन्द्र राय, अवधेश राय,नंदलाल मिश्रा समेत थाने के समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
コメント