top of page
Search
alpayuexpress

समाजसेवी ने की मुख्‍यमंत्री से शिकायत!...वीर अब्दुल हमीद मार्ग बनने के बाद भी टूटी सड़क व पुलिया

दुल्लहपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


समाजसेवी ने की मुख्‍यमंत्री से शिकायत!...वीर अब्दुल हमीद मार्ग बनने के बाद भी टूटी सड़क व पुलिया


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर गाँव में शहीद वीर अब्दुल लिक रॉड की हालात ऐसी जरा आप भी देखिए हमीद पार्क से दक्षिण तरह 300 मीटर दूरी यह मार्ग खराब पड़ा हुआ जो लगभग 5 वर्ष से पड़ा हुआ इसकी गहराई लगभग 5 फुट से अधिक है हर वर्ष सितंबर में शहीद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस 10 सितंबर को मनाया जाता है। कैबिनेट मंत्री से लेकर जिले के सांसद और विधायक जिलाअधिकारी का हर महीने दौरा होता है लेकिन किसी अब तक किसी ने अब तक कोई सुध ले इस पहले यहाँ पर कई दुर्घटना हो गई थी । इसके बाद धामूपुर गांव समाजसेवी अनिकेत चौहान जी ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री व ग़ाज़ीपुर के जिलाधिकारी को ट्वीट किया गया है। ताकि दुर्घटना न होने पाए । लेकिन आज आपको ये भी बता दें कि यह इस लीक मार्ग रॉड का चौड़ीकरण भी कर दिया गया है। यहाँ के लोग चाहते हैं, कि नयी पुलिया डाल कर या टूटे हुए रोड का पुनर्जन्म हो सके । जिससे आने वाले भविष्य ऐसी कोई अनहोनी न हो अब आगे देखिए ही अधिकारियों के कान पर जू रेंगता भी है या नहीं। ये आने वाले वक्त में मालूम चल ही जाएगा

समाजसेवी अनिकेत चौहान ने बताया कि हम कई बार शिकायत किए थे लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ था समाजसेवी ने बताया कि अब हमे यह रुख अपनाया पड़ा धामूपुर गांव के समाजसेवी अनिकेत चौहान ने टूटे रोड पुलिया का वीडियो बनाकर उसे मुख्यमंत्री के पोर्टल तथा ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट पर पोस्ट कर दिया। देखिए आगे कार्रवाई होती है। गांव निवासी राजकुमार राजभर ,गुड्डू राजभर प्रदीप तथा समाजसेवी अनिकेत चौहान आदि लोग मौजूद थे ।।

1 view0 comments

コメント


bottom of page