समाजसेवी ऐसा की जो सदैव मदद के लिए रहता है तैयार!...राजकुमार पांडेय ने तेरहवीं के आयोजन में असमर्थ परिवार को पहुंचा मदद
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपने जनपद गाजीपुर में हों अथवा देश के किसी कोने में, सूचना मिलने पर मानवता की मिसाल पेश करने से राजकुमार पांडेय पीछे नहीं हटते और जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचने का पूरा प्रयास करते हैं। कुछ ऐसा ही ताजा मामला करण्डा क्षेत्र में देखने को मिला जहां परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद तेरहवीं के आयोजन में खुद को असमर्थ समझने वाले गुप्ता परिवार की जरूरतों जानते ही युवा समाजसेवी और सपा नेता राजकुमार पांडेय ने मदद भेजवाने का काम किया है। इस बाबत पूर्वांचल युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी राजकुमार पांडेय ने बताया कि मैं दिल्ली में था, लेकिन इस परिवार की जरूरतमन्दी और आर्थिक तंगी की जानकारी मिली, मैंने अपनी टीम जरूरतमंद परिवार तक भेजकर खाद्यान्न समेत अन्य जरूरी मदद मुहैया कराया है और आगे भी किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तैयार रहूंगा। मालूम हो कि राजकुमार पांडेय आए दिन जरूरतमंदों की मदद के लिए चर्चा में छाए रहते हैं। क्षेत्र के कई दर्जन लोगों की मदद कर चुके राजकुमार पांडेय ने मानवता और समाजसेवा को अपनी प्राथमिकता बताया है।
Comments