top of page
Search

समाजसेवी अनिकेत चौहान की नेत्र ज्योति रक्षा अभियान !....नि:शुल्क नेत्र शिविर में चेकअप,दवा और जल्दी

alpayuexpress

समाजसेवी अनिकेत चौहान की नेत्र ज्योति रक्षा अभियान !....नि:शुल्क नेत्र शिविर में चेकअप,दवा और जल्दी मोतियाबिंद के ऑपरेशन का मरीजों ने लिया लाभ


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले शहर जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समाजसेवी अनिकेत चौहान के नेतृत्व में जिला नेत्र सर्जन डॉ.स्नेहा सिंह, नेत्र चिकित्सक मनोज कुमार ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाकर 85 लोगों को नि:शुल्क चेकअप और दवा और जल्दी मोतियाबिंद का ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाएगा। इस सिलसिले में नेत्र सर्जन स्नेहा सिंह ने बताया कि 40 मोतियाबिंद के मरीज मिले हैं जिनको दवा देकर जल्द ही जिला पर मोतियाबिंद का निशुल्क का ऑपरेशन और चश्मा दिया जाएगा ।साथ ही 45 लोग ऐसे थे जो निकट दृष्टि और एलर्जी से की समस्या के मरीज है जिनको निशुल्क दवा दी गई। इस सिलसिले उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि 5 वर्ष के बच्चों का भी आंख का चेकअप जरूर कराए क्योंकि बच्चों में आंख के इंफेक्शन होते हैं तो बच्चे कुछ बता नहीं पाते और परिजन की लापरवाही बच्चों की रोशनी भी ले सकते हैं। ऐसे में हर लोगों से अपील है कि अपने बच्चों का भी नि:शुल्क में चेकअप जरूर करवा दें, ताकि पता लग सके की आंख की रोशनी सही है। इस मौके पर समाजसेवी अनिकेत चौहान ,नंदलाल जी, फार्मासिस्ट सुरेश चौरसिया ,रंजना जी सहित अन्य लोगों की उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page