जखनिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी स्मृति पर एक समारोह आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल वितरण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। जखनिया के धामूपुर ग्राम पंचायत के समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी स्व. महरजिया देवी की स्मृति पर एक समारोह आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिकेत चौहान ने की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भोलानाथ स्मारक महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं सिटी हड्डी हॉस्पिटल आर्थो सर्जन ड्रॉ केपी सिंह , विशिष्ट अतिथि धामूपुर के ग्राम प्रधान सिकानु राम इस कंबल वितरण करने के दौरान भोलानाथ स्मारक महाविद्यालय के प्रबन्धक ने कहा कि हम कई बार ऐसे कार्यक्रम किया हूँ लेकिन पहली बार इतना अच्छा कार्यक्रम पहली बार देख रहा हूँ ,इस गाँव के होनहार युवा समाजसेवी अनिकेत चौहान जो सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष है, उनको धन्यवाद देता हूँ कि आप एक परोपकार कार्य कर रहे है जिससे कि हर कोई व्यक्ति गरीब, आसहाय ,विकलांग व्यक्ति को किसी भी माध्यम से सहयोग कर सकता है। यह एक सराहनीय कार्य है। इस दौरान समाजसेवी अनिकेत चौहान सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा हमसभी एक ही समाज में रहते हैं। गरीबों की सेवा व सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व बनता है। जहां भी कोई गरीब या बेसहारा ठंड से परेशान नजर आए उसे कंबल ओढ़ाकर सर्दी से बचाने का प्रयास किया जाए। इंसान दूसरे इंसान की काम आ सके,तभी वो इंसान कहलाने के लायक है ।
Commenti