समाजविरोधी क्रियाकलाप!...गिरोहबंद अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उ.प्र. गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अभियोग में जमानियाँ थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के पाण्डेय मोड़ से समय करीब 10.30 बजे अभियुक्त सुनील बिन्द पुत्र शिवराम निवासी बड़सरा थाना करण्डा गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे माननीय न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह व आरक्षी अशोक कुमार थाना जमानियाँ गाजीपुर शामिल रहे।
Comments