समाजवादी शिक्षक सभा के द्वारा!...शिक्षकों की समस्याओं का निदान कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर लडाई लड़ने को तैयार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सादात क्षेत्र के हरतरा निवासी समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव एवं नवनियुक्त आजमगढ़ मंडल प्रभारी संजय कुमार यादव पप्पू ने कहा कि वर्तमान सरकार से हर वर्ग के लोग त्रस्त हैं। वास्तव में यह सरकार शिक्षक और कर्मचारियों के साथ ही जन विरोधी है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जनांदोलन किया जाएगा, ताकि सरकार मांगों को पूरा करने के लिए विवश हो। हाल ही में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से प्रतिभाग कर लौटे प्रदेश सचिव संजय यादव पप्पू ने बताया कि विगत दिवस जनपदवार पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किया गया। इसी कड़ी में आजमगढ़ मंडल अंतर्गत जनपद गाजीपुर के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव भानू, आजमगढ़ के अरविन्द यादव, मऊ के सूर्यभान यादव, बलिया के योगेन्द्र यादव को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी पटेल और प्रमुख महासचिव डा. कमलेश यादव के हाथों मनोनयन पत्र प्रदान कराया। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार डीआईओएस से लेकर जेडी कार्यालय तक पहुंचने वाले शिक्षकों की समस्याओं का निदान कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर लडाई लड़ने को तैयार हैं। कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव से पूर्व विधान सभावार जगह जगह चौपाल लगाकर समस्याओं की सुनवाई करते हुए इसके निराकरण की दिशा में कार्य किया जाएगा।
Comments