समाजवादी पार्टी ग़ाज़ीपुर सदर विधानसभा के संगठन के!...जोनल प्रभारियों तथा सेक्टर प्रभारियों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर समाजवादी पार्टी ग़ाज़ीपुर सदर विधानसभा के संगठन के जोनल प्रभारियों तथा सेक्टर प्रभारियों की समीक्षा बैठक विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में लोहिया भवन पर मुख्य अतिथि ज़िले के प्रभारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ । इस समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि रामअचल राजभर ने संगठन के पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का तरीका बताते हुए कहा कि पार्टी का सबसे मजबूत सिपाही बूथ पर खड़ा बूथ प्रभारी और सेक्टर प्रभारी ही होता है । उन्होंने कहा कि पार्टी 2024 का चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर लड़कर देश की आतातायी सरकार को बदलने का कार्य करेगी । 2024 का लोकसभा चुनाव संविधान बचाने, आरक्षण बचाने, किसान, मजदूर, बेटियों को बचाने का चुनाव होगा । उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि बूथ कमेटी के गठन के बाद पार्टी ग़ाज़ीपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी लगाएगी जिसमे पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आएंगे । मुख्य अतिथि रामअचल राजभर ने पार्टी के पदाधिकारियों तथा नेताओं से कहा कि गांवो में जाकर चौपाल लगाकर बूथ कमेटी बनाएं । बैठक में विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने जोनल प्रभारियों तथा सेक्टर प्रभारियों की सूची मुख्य अतिथि को देते हुए बताया कि बूथ कमेटी का काम भी बूथ स्तर पर तेजी से चल रहा है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, उपाध्यक्ष आमिर अली , रविन्द्र यादव, अशोक बिन्द, पूर्व मंत्री सुधीर यादव, पूर्व प्रत्याशी मदन यादव, कोषाध्यक्ष रामबचन यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, परशुराम बिन्द,बृजदेव खरवार, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, डॉ समीर सिंह, गुलाब राय, सूरज राम बिन्द, आत्मा यादव, नरेंद्र कुशवाहा, फिरोज जमाल, शाहनवाज खान, विधानसभा महासचिव अंजनी यादव,उपाध्यक्ष प्रभुनाथ राम, कमलेश बिन्द, अभिनव सिंह, रामदरस आदिवंशी, सुभाष यादव, गोपाल यादव, श्रवण यादव, अरविंद कुशवाहा, पंकज यादव, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बिन्द, देवेंद्र यादव, शिशु यादव , संतोष यादव, सुभाष यादव, नीतीश खरवार, मनोज यादव, केदार पाल, सतेंद्र बिन्द, अजय श्रीवास्तव, रामज्ञान यादव, हरिवंश यादव, राधेश्याम यादव, पाँचू यादव, राजेश यादव, जितेंद्र भारती, मूरत यादव, महासचिव बॉबी चौधरी, राजाराम यादव , खुर्रम अली, तेज यादव, शशि यादव, रवि यादव, संतोष यादव, सनी यादव, बख्तियार अहमद, धर्मवीर यादव, टनमन यादव, कन्हैया यादव, सिंघासन यादव, गोपाल यादव, परवेज़ अहमद, अतुल यादव, विक्की यादव, मो. इलियास, फिरोज राईनी, शेर अली राईनी, रविन्द्र यादव, ओपी यादव, गोपाल गुप्ता, हरिहर यादव, अजय यादव, अमन जायसवाल, चंद्रिका यादव, आदित्य यादव, त्रिवेणी चौहान आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया ।
Comments