समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जनपद प्रभारी राम अचल राजभर ने मुहम्मदाबाद विधानसभा संगठन की समीक्षा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर । खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर संगठन की समीक्षा करने आये अपने तीन दिवसीय कार्यक्रमके तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जनपद प्रभारी राम अचल राजभर ने मुहम्मदाबाद विधानसभा संगठन की समीक्षा अंसारिया बालिका इंटर कालेज मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा के संगठन की समीक्षा कासिमाबाद स्थित शिवम् पैलेस में करते हुये कहा कि बूथ इकाई संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। बूथ इकाई की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होती है। बूथ का कार्यकर्ता पार्टी की रीतियों और नीतियों तथा पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में और चुनाव के दिन विरोधी और पुलिस की लाठी गोली खाकर भी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने पार्टी के जनप्रतिनिधियों और जिला संगठन की ओर इंगित करते हुए कहा कि बूथ प्रभारी के सम्मान की रक्षा करना आपका नैतिक दायित्व है। उनके सम्मान में लापरवाही और कोताही ठीक नहीं होगी । पार्टी हर कीमत पर बूथ कमेटी के सदस्यों के सम्मान की रक्षा करेगी । उन्होंने कहा कि संगठन के ढीले पड़े हुए पेंच को समय रहते हुए कस ले । सांगठनिक कार्यों में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी की चर्चा करते हुए कहा कि मैंने सुना था कि जब रोम जल रहा था तो वहां का क्रूर शासक नीरो बंशी बजा रहा था लेकिन आज हकीकत में देख रहा हूं कि मणिपुर जल रहा है और साहेब दुनिया की सैर पर है। उन्होंने कहा कि देश में इतनी संवेदनहीन सरकार कभी भी नहीं रही। उन्होने भाजपा सरकार को दलितों -पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहेब का संविधान बदलने का षड्यंत्र कर रही है।
Comments