top of page
Search
  • alpayuexpress

समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत प्रदेश सचिव!...रमेश पांडेय जी का हुआ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत।

समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत प्रदेश सचिव!...रमेश पांडेय जी का हुआ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की जहूराबाद विधानसभा इकाई के तत्वावधान में कासिमाबाद मैरेज हाल में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष जै हिंद यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत प्रदेश सचिव रमेश पांडेय जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।इस स्वागत समारोह में सभी कार्यकर्ताओं ने रमेश पांडेय जी को बधाई दी और मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत, भगवान यादव, शिवमुनि यादव और शिवकुमार यादव ने समाजवादी गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया। इस स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से दल को मजबूती मिलेगी और संगठन धारदार होगा । उन्होंने कहा कि रमेश जी के मनोनयन से पार्टी के लिए काम और संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद और उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अपने स्वागत से अभिभूत रमेश पांडेय जी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने हमें यह सम्मान और भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी सौंपी है उस पर शत् प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि आज देश संकट में है। देश का संविधान, लोकतंत्र और आम आवाम खतरे में है। भाजपा सरकार की संकीर्ण एवं साम्प्रदायिक सोच के चलते देश में आपसी भाईचारा, सौहार्द और देश की गंगा जमुनी तहजीब और सांझी विरासत की संस्कृति को नुक्सान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समाजवाद की रक्षा तथा नफरत की सियासत को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार का खात्मा जरूरी है । उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता योगी सरकार के खिलाफ गुस्से में है ।

3 views0 comments

Comments


bottom of page