गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद और सभासद के टिकट के लिए कुल 15 प्रत्याशियो ने आवेदन।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। नगर पालिका गाजीपुर के चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद और सभासद के टिकट के लिए कुल 15 प्रत्याशियो ने आवेदन किया। निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने बताया कि बुद्धवार को अध्यक्ष पद के लिए चार आमिर अली, अशोक अग्रहरी, नरेंद्र कुशवाहा और अतीक राईनी ने आवेदन किया। सभासद के लिए कुल 11 प्रत्याशियो ने आवेदन किया है। अबतक दो दिनो में कुल अध्यक्ष पद के लिए आठ और सभासद के लिए 34 लोगो ने आवेदन किया है। आवेदन के बाद सपा नेता आमिर अली ने बताया कि नगर में मूलभुत सुविधाओ का आभाव है, 25 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य नही किया है जिसके चलते मिश्रबाजार से लेकर रूहीमण्डी तक के व्यापारियो का व्यापार चौपट हो गया है, पार्किंग के आभाव में और जाम के चलते लोग बाजार में खरीददारी के लिए जाना नही चाहते है। आमिर अली ने कहा कि सपा का कोई निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट मिले जिससे की भाजपा को पराजित किया जा सकें।
留言