top of page
Search
alpayuexpress

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में!..हर सेक्टर एवं जोन में जन चौपाल लगाने पर विस्तृत रूप से हुई चर्चा

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में!..हर सेक्टर एवं जोन में जन चौपाल लगाने पर विस्तृत रूप से हुई चर्चा।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 9 अगस्त से हर सेक्टर एवं जोन में जन चौपाल लगाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, इसके साथ साथ जनसमस्याओं पर गंभीर रूप से चर्चा की गयी। बैठक में कार्यकर्ताओं ने शहर की खराब सड़कों, अनियमित विधुत आपूर्ति, जर्जर तार, जनपद की लचर कानून व्यवस्था, लगातार बढ़ती मंहगाई पर चिंता भी जताई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाते हुए जनसवालों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा देश में नकारात्मक राजनीति कर रही है। नफ़रत की आग फैलाना और समाज को बांटना ही भाजपा का मानो धर्म हो गया है। भाजपा शांति और विकास की दुश्मन साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में लोकतंत्र कमजोर हुआ है । संवैधानिक संस्थाओं पर हमलें हो रहे हैं । भाजपा देश के लोकतांत्रिक प्रणाली के विरुद्ध साजिश रच रही है । आज देश साम्प्रदायिक , तानाशाह और फिरकापरस्त ताकतों के चंगुल में फंस गया है, देश को उनके चंगुल से निकालने की जिम्मेदारी नौजवानों पर हैं ।देश का नौजवान मोदी और योगी सरकार की नौजवान विरोधी नीतियों के चलते हताश और उदास है । भाजपा सरकार के पास देश और प्रदेश के नौजवानों की खुशहाली के लिए कोई योजना नहीं है ।

1 view0 comments

Kommentare


bottom of page