समाजवादी पार्टी की!...मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सम्पन्न।

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में होने वाले नगर निकाय चुनाव,बेसमय हुई बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को हुई क्षति, लगातार बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,,अपराध,बिगड़ती कानून व्यवस्था, भाजपा सरकार द्वारा किसानों, नौजवानों और छात्रों से की गयी घोर वादाखिलाफी पर गंभीर चर्चा हुई और देश में हो रहे लगातार आर्थिक घोटालों और मजहबी दंगों पर चिंता भी व्यक्त की गयी। इस बैठक में दिनांक 8अप्रैल को गाजीपुर लोकसभा के प्रभारी राम अचल राजभर जी की सेक्टर और बूथ प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक को भी सफल बनाने पर चर्चा हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सर्वप्रथम कल शादियाबाद थानांतर्गत नेवादा दुर्गविजय राय की घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहरायाऔर निर्दोष लोगों को फंसायें जाने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने नगर निकाय चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले नगर निकाय का चुनाव हमारे लिए लिटमस टेस्ट होगा। हमें हर हाल में इस चुनाव को जीतना होगा। उन्होंने कहा कि 25वर्षों से नगरपालिका गाजीपुर पर भाजपा कि कब्जा है लेकिन गाजीपुर शहर जहां 25 वर्ष पहले था आज भी गाजीपुर शहर वहीं खड़ा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया और कहा कार्यकर्ता रहा हूं मैं ताउम्र कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए संघर्ष करूंगा। कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं करूंगा।
Comments