सभागार में चल रहे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टीएलएम कार्यशाला।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र सादात के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टीएलएम कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ. कार्यशाला के अन्तिम दिन प्रतिभागियों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई. खण्ड शिक्षा अधिकारी सादात मनीष कुमार पान्डेय के निर्देशन में एसआरजी प्रीती सिंह और कार्यशाला के सन्दर्भदाता साम्भवी मिश्रा, श्रृंखला श्रीवास्तव, सुमन चौहान, रेनू विश्वकर्मा, एआरपी डॉक्टर रमाशंकर सिंह, राजेश कुमार यादव,ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।कार्यशाला में शिक्षा क्षेत्र सादात के सभी 13न्याय पंचायतों के 122प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों के प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक या शिक्षामित्र शामिल हुए।कार्यशाला में शामिल शिक्षकों को एसआरजी प्रीति सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इस प्रकार के टीएलएम का निर्माण करे जो हमारे परिवेश में उपलब्ध हो. इस कार्यशाला का उद्देश्य टीएलएम के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहें छात्रों में भाषायी तथा गणितीय दक्षता का विकास करना है. कार्यशाला में बनाए गए टीएलएम यदि छात्रों की कक्षा में पहुँच जाते हैं।
Comments