top of page
Search
alpayuexpress

सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट, कांग्रेस के पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज

दिल्ली


सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट, कांग्रेस के पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


दिल्ली। कांग्रेस नेता और ओखला से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान एक बार फिर से विवादों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आसिफ खान ने एसआई को सबक सिखाने की धमकी दी और भीड़ के सामने बेइज्जत भी किया। इस दौरान आसिफ खान के समर्थक पुलिसकर्मी के साथ मौके पर धक्का-मुक्की करते नजर आए। इसके बाद सब इंस्पेक्टर वापस लौट गए।

कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता आसिफ खान MCD चुनाव के प्रचार के दौरान जनसभा कर रहे थे तभी उनके भाषण पर वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर ने आपत्ति जताई जिसके बाद आसिफ खान गुस्सा हो गए और उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए इंस्पेक्टर से कहा, 'चला जा नहीं तो बहुत मारूंगा'। इस दौरान वहां मौजूद अपने समर्थकों को भड़काते हुए नजर आए जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां से चुपचाप चले गए। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है और वह आसिफ खान पर एक्शन लेने की मांग कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बयान जारी कर कहा, 'तैयब मस्जिद इलाके के पास पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने भीड़ को देखा जहां कांग्रेस MCD काउंसलर उम्मीदवार अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ जोरदार नारे लगाते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे। जब कांस्टेबल ने सभा के संबंध में उनसे चुनाव आयोग की अनुमति मांगी तो आसिफ खान आक्रामक हो गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। आसिफ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, कांस्टेबल के साथ मारपीट की। थाना शाहीन बाग में आसिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जांच जारी है।'

19 views0 comments

Comments


bottom of page