सफाई कर्मचारी की रजिस्टर में फर्जी साइन का हुआ खुलासा!...नौकरी से खिलवाड़ करने वाले सफाई कर्मचारियों
- alpayuexpress
- Jul 7, 2023
- 2 min read
सफाई कर्मचारी की रजिस्टर में फर्जी साइन का हुआ खुलासा!...नौकरी से खिलवाड़ करने वाले सफाई कर्मचारियों की खैर नहीं- संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी ।

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सरकार की कड़े निर्देशों के बाद भी सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं अपनी ड्यूटी पर इस तरह का मामला लगातार प्रकाश में आता रहा है और लगातार जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा भी निर्देशित किया जाता है की आप लोग अपने ड्यूटी पर मौजूद रहे और अपना काम ईमानदारी से करें लेकिन सफाई कर्मचारी है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं अपना काम खुद न करके किसी और से करवाने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो अपनी ड्यूटी पर भी नहीं जाते हैं और महीना पूरा होने के बाद सिर्फ पैरोल पर साइन कराने के लिए पहुंचते हैं गांव में। इसी तरह का मामला एक प्रकाशन में आया है गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक के अंतर्गत ढोदहां ग्राम सभा का मामला है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा ढोदहां में तैनात सफाई कर्मियों की शिकायत मिली थी कि इस ग्रामसभा में तैनात सफाई कर्मी साफ सफाई नहीं करते हैं मिली जानकारी के अनुसार जब मीडिया कर्मी पंचायत भवन पर पहुंचे तो वहां मौजूद सफाई कर्मी को कहीं से भनक लग गई और वहां से उठ कर कुछ ही दूरी पर प्राथमिक विद्यालय में जाकर बैठ गए प्राथमिक विद्यालय की स्थिति भी काफी खराब देखने के लिए मिला जहां बच्चों के लिए खाना बनाया जाता है और हैंड पंप के पास भी घास नजर आई इतनी गंदगी देखते हुए मीडिया कर्मियों ने वहां मौजूद प्रधानाध्यापक से बात किया तो उन्होंने भी गोल मटोल घुमाते नजर आए आपको बता दें की मौजूद सफाई कर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की एक सफाई कर्मी मौके पर नहीं है उनके जगह पर उनका पति ही आए हैं जब उनसे पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया की आज मैडम नहीं आई है उनके जगह पर हम ही साफ सफाई किए हैं तब मीडिया कर्मियों ने हाजिरी रजिस्टर की मांग किया तो देखा गया की उस हाजिरी रजिस्टर में सफाई कर्मी का हाजिरी लगा हुआ था तब उनसे पूछा गया की उनकी अनुपस्थिति में हाजिरी रजिस्टर पर हाजिरी किसने लगाई है तो उन्होंने बताया की मैं ही रजिस्टर में हाजिरी लगाया हूं। इस पूरे प्रकरण की जानकारी जब मीडिया कर्मियों ने मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य को दी तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से बताया की आप लोगों के माध्यम से जानकारी चली है और उन लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तत्काल मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को जांच सौंप दी है और तत्काल जांच करके सफाई कर्मी के पति पर फर्जी सिग्नेचर करने के मामले में एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा है अब यह देखना है कि जो नौकरी से खिलवाड़ कर रहे सफाई कर्मचारियों के ऊपर किस तरह से प्रशासन का डंडा चलता है।
Comments