सफाई कर्मचारियों की तैनाती न होने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश!...ग्राम प्रधान ने गांव में स्वच्छता अभियान चला कर शासन,प्रशासन को दिखाया आईना
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पिछले दो महीनों से ग्रामसभा क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की तैनाती न होने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं अफसरों की उदासीनता और गांव में फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही। इस समस्या को देखकर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शित करते हुए स्थानीय ग्राम प्रधान ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और शासन प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया। बिरनो थानाक्षेत्र के भड़सर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग 6000 की आबादी वाले गांव मे तैनात दो सफाई कर्मियों को 2 माह पूर्व स्थानांतरित कर दिया गया। तबसे ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई के लिए एक भी सफाई कर्मी की तैनाती नहीं की गई है। जिम्मेदार अफसरों से लगातार गुहार लगाने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैंने स्वयं गांव में फैली गंदगी साफ करने का मन बनाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर गांव की स्वच्छता को लेकर बेपरवाह हैं। ऐसे में हम लोगों ने गांधीवादी तरीके से खुद गांव की नालियां और कूड़ा कचरा साफ करते हुए प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया है। ग्राम प्रधान के अलावा स्वच्छता अभियान में राम प्रकाश जायसवाल, बुद्धू राजभर, धीरेंद्र राजभर, भोलू पटेल, खीचडू खरवार, दीना राजभर, मनोज पटेल, पिंटू यादव, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Comentários