सफाई अभियान!...अलीपुर मंदरा में निरंकारी मिशन सेवादल के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनियां। जखनियां ब्रांच द्वारा अलीपुर मंदरा गांव में अभियान चलाया गया। जहां गांव के शिवालय स्थित पोखरा में निरंकारी मिशन सेवादल के जवानों ने व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया और पूरे पोखरे, मंदिर, घाट पर उगे घास फूस व कचरे की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान सर्वानंद सिंह झुन्ना ने फीता काटकर व फावड़ा चलाकर किया। इस मौके पर मुखी राजेंद्र पांडे, सेवादल संचालक आलोक रंजन, कमलेश, अजय कुमार सिंह, बैजनाथ कुशवाहा, प्रमोद यादव, पूजा, मिथिलेश, किरण आदि रहे।
Comments