सप्ताहकी बंदी हुई बे असर!...डीएम साहिबा के आदेश के बाद भी सप्ताह की बंदी पर दुकानदारों पर कोई असर नहीं
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाज़ीपुर:- सैदपुर नगर में साप्ताहिक बंदी का कोई असर नहीं पड़ा रह है
सैदपुर नगर में सप्ताहकी बंदी को लेकर कुछ दुकानदार जैसे किराने की दुकान, कपड़े की दुकान,इलेक्ट्रिक समान या फर्नीचर की दुकान हो आगे से शटर बंद दिखाई दे रहा है ,पर जैसे ही कोई ग्राहक दिखाई दे जाता है वैसे ही शटर उठा कर ग्राहक दुकान के अंदर चले जाते हैं फिर दुकान का शटर बंद हो जाता है । दुकानदार अपने दुकान के आगे बैठे हैं ग्राहक का इंतजार करते हैं हमारे डीएम साहिबा के आदेश के बावजूद भी दुकानदारों को कोई असर नहीं पड रहा है। जब भी बंदी अधिकारी मार्केट में दिख जाते हैं सारे शटर बंद हो जाते हैं ।इन्हें चालान कटने का भी कोई डर नहीं है छोटे दुकानदार लुकाछिपी कर दुकान खोलते हैं और बड़े दुकानदार सरेआम खोलकर बिक्री करते हैं बड़े दुकानदारों के ऊपर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करती छोटे दुकानदारों पर प्रशासन कड़ा रुख अपनाती है
Comments