सपा से जखनियां विस के सपा महासचिव बने हेशामुद्दीन!...समर्थकों और कार्यकर्ताओं में हर्ष
- alpayuexpress
- Jul 21, 2023
- 1 min read
सपा से जखनियां विस के सपा महासचिव बने हेशामुद्दीन!...समर्थकों और कार्यकर्ताओं में हर्ष

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
बहरियाबाद। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय कस्बा निवासी हेशामुद्दीन सिद्दिकी को सपा के जखनियां विधानसभा का महासचिव बनाए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सपा नेता मारकण्डेय सिंह यादव, नेसार अंसारी, बंशराज यादव, डा. संजय कुमार कन्नौजिया आदि ने कहा कि हेशामुद्दीन सिद्दिकी एक जुझारू एवं संघर्षशील कार्यकर्ता है। उनके महासचिव बनने से जखनियां विधानसभा में सपा को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर सलीम अंसारी, आजम अंसारी, मिंटू श्रीवास्तव, ललिता यादव आदि रहे।
Commentaires