top of page
Search
  • alpayuexpress

सपा सरकार में ही अति पिछड़े समाज को मिला सम्‍मान!...भाजपा झूठ बोलकर पिछड़ों को गुमराह कर रही है:- रा

सपा सरकार में ही अति पिछड़े समाज को मिला सम्‍मान!...भाजपा झूठ बोलकर पिछड़ों को गुमराह कर रही है:- रामआसरे विश्वकर्मा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पूर्व मंत्री व सपा के राष्‍ट्रीय सचिव रामआसरे विश्‍वकर्मा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि भाजपा झूठ बोलकर पिछड़ों को गुमराह कर रही है। उन्‍होने बताया कि 17 सितंबर को पूरे देश में विश्‍वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर मुलायम सिंह ने अपने कार्यकाल में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था जिसके बाद विश्‍वकर्मा समाज की पूरे देश में एक नई पहचान बनी। लेकिन 2017 में योगी सरकार ने उस सरकारी छुट्टी को निरस्‍त कर पूरे विश्‍वकर्मा समाज को अपमानित किया। भाजपा सरकार के इस कार्य से कुशवाहा, बिंद, राजभर सहित सभी अति पिछड़े समाज के लोग बहुत नाराज हैं। सपा सरकार में ही अति पिछड़े समाज को सम्‍मान मिला। मुलायम सिंह ने अति पिछड़े समाज के लोगों को सांसद, विधायक, एमएलसी व मंत्री बनाया था। वर्तमान में भाजपा सरकार पिछड़े समाज के आरक्षण 27 प्रतिशत को समाप्‍त करने की दिशा में कार्य कर रही है। भाजपा सरकार में सबसे ज्‍यादा पुलिस उत्‍पीड़न, हत्‍या, लूट आदि क्राइम हुए है। इसलिए सभी समाज के लोग भाजपा से नाराज हैं। महंगाई, बेरोजगारी और पुलिस उत्‍पीड़न से त्रस्‍त होकर सभी समाज के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर केंद्र से हटाएंगे। उन्‍होने कहा कि सांसद डिम्‍पल यादव ने महिला आरक्षण में पिछड़े, अल्‍पसंख्‍यक, दलित वर्ग के महिलाओं के आरक्षण के लिए जो मांग किया है उसका मैं स्‍वागत करता हूं। इस अवसर पर जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव, रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, अशोक अग्रहरी, सदानंद यादव, रविंद्र यादव, विभा पाल आदि नेतागण मौजूद थे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page