top of page
Search
alpayuexpress

सपा महिला समाज की जिला अध्यक्ष ने!...शिवपाल ' चाचा' का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

सपा महिला समाज की जिला अध्यक्ष ने!...शिवपाल ' चाचा' का जन्मदिन धूमधाम से मनाया


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बुधवार को शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से संतोष यादव के निवास मिरनपुर मे मनाया गया। सपा महिला समाज की जिला अध्यक्ष विभा पाल ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि ईश्वर चाचा को इतनी लंबी उम्र प्रदान करें, ताकि भारतीय राजनीति में हम सबको बल मिल सके। वही अगले क्रम में शशिकांत यादव ने कहा कि हम लोग के हृदय के करीब गरीबों नौजवानों के नेता शिवपाल सिंह याद बिना भारतीय राजनीत अधूरा लगती है। कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रत्याशी लोकसभा गाजीपुर संतोष यादव ने कहा कि चाचा संबंधों के सबसे धनी व्यक्ति रहे हैं। जिन्होंने हमेशा संबंधों का निर्माण करने का काम किया है। हमारे जैसे छोटे गरीब परिवार के व्यक्ति को लोकसभा का टिकट देकर के जो सम्मान देने का काम किया है। निश्चित तौर पर यह दर्शाता है कि नेता जी मुलायम सिंह यादव के बाद अगर कोई संबंधों के निर्वाह के मामले में किसी को जाना गया तो शिवपाल सिंह यादव को जाना जाता है। जो हमेशा अपने लोगों की खुलकर के मदद करने का काम करते हैं। इस मौके पर देवेन्द्र यादव, प्रवीण यादव, अनीता यादव और रीना यादव आदि लोग उपस्थित रहे है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page