सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का बयान!..बीजेपी की मनसूबा नाकाम,गाज़ीपुर में मेरी लड़ाई गोदी मिडिया से
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बज गया गाज़ीपुर में सपा ने अपना पत्ता खोल दिया है परन्तु बीजेपी अपना पत्ता कब खोलेगी, इस सवाल पर सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा बीजेपी अपने मनसूबे में फेल हो गयी है अब हड़बड़ी में किस को लाएगी यह सवाल मिडिया को पूछनी चाहिए l
वहीं चुनावी ब्रांड के जरिये चंदा लेने के सवाल पर अफजाल ने कहा 50 हजार का चंदा लेने वाले को पुलिस,इड़ी और एसटीएफ ने घर को खन्न डाला परन्तु
25 लाख का चंदा मनोज सिन्हा को जिस ने दिया आज वह जेल में है l इड़ी के जाँच में यह नहीं आ रहा की मनोज सिन्हा को 25 लाख किस ने दिया l
वहीं गाज़ीपुर में अफजाल अंसारी ने अपनी लड़ाई गोदी मिडिया से मानी है l
Comments