सपा नेता आमीर अली ने!...नगरपालिका गाजीपुर के वार्ड नम्बर 19 और 15 में किया जनसंपर्क
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सपा नेता आमीर अली ने नगरपालिका गाजीपुर के वार्ड नम्बर 19 और 15 में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होने सपा अध्यक्ष प्रत्याशी दिनेश यादव, सभासद प्रत्याशी अनवर अंसारी व नवाब के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होने नगरवासियों से अपील किया कि नगर की जनता बदलाव चाहती है। नगर में सर्वांगिण विकास के लिए सपा प्रत्याशियों को जीताइये। आमीर अली ने चम्पियाबाग, मछलीबाजार, टाउन हाल, नखास, खुदाईपुरा, तुलसिया का पुल पर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान तहसीन अहमद, अतीक राईनी, शरीफ राईनी, बाबा चौधरी, अरसद अंसारी, मझले अंसारी, अनवर जमाल आदि लोग उपस्थित थे।
Commentaires