top of page
Search
alpayuexpress

सनबीम स्कूल महाराजगंज के निदेशक प्रवीण सिंह को दिल्ली मे!...एजूकेशनवल्र्ड स्कूल रैंकिंग में नंबर वन

सनबीम स्कूल महाराजगंज के निदेशक प्रवीण सिंह को दिल्ली मे!...एजूकेशनवल्र्ड स्कूल रैंकिंग में नंबर वन अवार्ड से नवाजा गया


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के निदेशक श्री प्रवीण सिंह को दिल्ली मे आयोजित एजूकेशनवल्र्ड स्कूल रैंकिंग 2023-24 में नंबर वन को-एड डे स्कूल अवार्ड से नवाजा गया। यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष की बात है कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन शिक्षा ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में उचाईयों के एक नये आयाम को छू रहा है। अतः यह कहना गलत नही होगा कि बहुत कम समय मे ही सनबीम विद्यालय ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है। सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। यही कारण है कि सनबीम गाजीपुर जिले का नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है। 2023-24 में भारत के शीर्ष स्कूलों में स्थान पाना एक बड़ी उपलब्धि है। विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह, डिप्यूटी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए गाजीपुर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page