top of page
Search
alpayuexpress

सनबीम स्कूल गाजीपुर मे हुआ!...रंगमंच कार्यक्रम के भव्य आयोजन की शुरूआत

सनबीम स्कूल गाजीपुर मे हुआ!...रंगमंच कार्यक्रम के भव्य आयोजन की शुरूआत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। नगर स्थित सनबीम स्कूल गाजीपुर में दिनाॅक 25-04-2023 दिन सोमवार को रंगमंच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जो चार दिवस दिनाॅक 28-04-2023 दिन शुक्रवार तक चलेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता परनाब मुखर्जी जी थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परनाब मुखर्जी जो एक स्पोकन वर्ड परफॉर्मरए स्वतंत्र मीडिया विश्लेषक, क्यूरेटर और यह पेशे से प्रदर्शन सलाहकार है। परनाब मुखर्जी अग्रणी ज्ञान सलाहकार और भारतीयों के वैकल्पिक थिएटर आॅफ काॅनफ्लिक्ट है । वह बादल सरकार के थिएटर अभ्यास के एक प्रशंसित व्यवसायी हैं, शेक्सपियर-इन-एजुकेशन और थिएटर-ऑफ-कंफ्लिक्ट और थिएटर-ऑफ-द-कैंपस में माहिर हैं। इस कार्यक्रम में प्रदर्शन के 161 से अधिक प्रस्तुतियों का निर्देशन किया । यह एक प्रदर्शन पाठ लेखक और करिश्माई कलाकार हैए उनके पास विविधता है गैर-प्रोसेनियम, शब्दशः साइट-विशिष्ट और भौतिक थिएटर में अनुभव। वर्तमान में दो पहलों के साथ घूमते हुए संपादक उन्होंने पहले एक खेल के लिए काम किया है पाक्षिक एक शतरंज टूर्नामेंट बुलेटिन द एशियन एज किंडल इंडिया और संबाद प्रतिदिन। उन्होंने टेक्स्ट इंस्टालेशन परफॉर्मेंस फिजिकल थिएटर स्पेस स्पेसिफिक इंटरवेंशन यूथ थिएटर स्कूल वर्क रेडियो लाइव आर्ट का निर्देशन किया है। उन्होंने 1500 से अधिक नॉलेज कॉन्क्लेव और उनके नाटकों का संचालन किया है 15 से अधिक देशों में मंचन किया गया है। तथा इस कार्यक्रम में विद्यालय के छा़त्रों को स्किल डेवलपमेन्ट और लर्निग स्किल सिखाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, श्रीमती शोभा सिंह डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी समस्त को-आर्डिनेटर एवं समस्त अध्यापकगण आॅफिस कर्मचारी और समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

1 view0 comments

コメント


bottom of page