top of page
Search
  • alpayuexpress

सद्भावना एवं गौ संगोष्ठी में सामाजिक सद्भाव,समरसता सहित!...आपसी सम्बन्धों में पारदर्शिता बढ़ाने व गौरक्षण पर दिया गया बल

सद्भावना एवं गौ संगोष्ठी में सामाजिक सद्भाव,समरसता सहित!...आपसी सम्बन्धों में पारदर्शिता बढ़ाने व गौरक्षण पर दिया गया बल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


वाराणसी:- सामाजिक सद्भाव, समरसता एवं आपसी सम्बन्धों में पारदर्शिता बढा़ने तथा गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने हेतु, परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: शंकराचार्य जी महाराज का गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन का संकल्प पूर्ण हो भगवान उनको शक्ति प्रदान करें।इस मंगलकामना को लेकर आज काशी में राही टूरिष्ट बंग्लो सारनाथ में   भट्टब्राह्मण महासभा काशी (पंजीकृत) संस्था द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई।संगोष्ठी में भारी संख्या में समाज के  सदस्यों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने इस संगोष्ठी में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

संगोष्ठी में अपना मत व्यक्त करते हुए भट्टब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं बसन्त राय भट्ट ने कहा कि सनातनधर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज सनातनधर्म की मूल गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने हेतु कृतसंकल्पित होकर तप व संघर्ष कर रहे हैं। देवाधिदेव महादेव से हम समस्त लोग उनके कठोर संकल्प को पूर्ण करने हेतु प्रार्थना करते हैं।साथ ही समाज मे लोगों को अपने मन मे एक दूसरे के प्रति स्नेह भाव रखते हुए।पारदर्शिता व सुचितापूर्ण भाव के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ हरिद्धार शर्मा जी ने कहा कि बिना गौ संरक्षण व संवर्धन के राष्ट्र में रामराज्य की स्थापना हो ही नही सकती।गौ रक्षार्थ सरकार को कठोर नियम बनाने होंगे। संगोष्ठी में मुख्य अथिति के रूप में डा. घनश्याम शर्मा जी विजिटिंग प्रोफेसर अमर कंटक विश्वविद्यालय व अजय राय अध्यक्ष लखनऊ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।संरक्षक सदस्य,व्यवसायी भाई महेंद्र नाथ शर्मा जी इंजीनियर नन्द लाल राय विशेष आमंत्रित अथिति के रूप में अपने भूमिका का निर्वहन किया।आगन्तुकों को आभार ज्ञापित संस्था के अध्यक्ष  पं बसन्त राय जी ने किया तथा सभा का संचालन डा. शेषनाथ राय ने किया। अतिथियों का स्वागत भाई अवधेश राय भट्ट ने किया।

संगोष्ठी का प्रारम्भ सरस्वती वंदना व मंगलाचरण से हुआ।

समस्त आयोजन में प्रमुख रूप से जगदीश शर्मा,पं देवनारायण भट्ट,डा. उमेश राय,शिवम कुमार राय,कृष्णा राय,विकास राय, संदेश राय,राजीव शर्मा,सुबास शर्मा,सभाजीत राय,सुभाष राय,विनय कुमार,राकेश भट्ट,पं विनोद एडवोकेट, पं विनोद शर्मा,पं भावेश जी,पं विजय नाथ सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

7 views0 comments

Comentários


bottom of page