top of page
Search
alpayuexpress

सदर एडीओ पंचायत बने श्रीप्रकाश त्रिपाठी!...कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गिरेगी गाज-

सदर एडीओ पंचायत बने श्रीप्रकाश त्रिपाठी!...कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गिरेगी गाज- श्रीप्रकाश त्रिपाठी


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। प्रभारी एडीओ पंचायत व सचिव पवन पांडेय के निलंबित होने के बाद उनके स्थान पर विकास खंड सदर के नए प्रभारी एडीओ पंचायत के रूप में श्रीप्रकाश त्रिपाठी को तैनाती मिली है।

खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने नवागत एडीओ पंचायत को कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है।

आपको बताते चलें कि प्रभारी एडीओ पंचायत श्रीप्रकाश त्रिपाठी पंचायत विभाग में रहकर अच्छे कार्य किये थे।

इससे पहले यह ब्लाक भांवरकोल में एडीओ पंचायत की कमान संभाल चुके हैं, इसके बाद इन्हें भदौरा ब्लाक का कार्यभार मिल चुका है।

फिर करंडा से इन्हें सदर ब्लाक भेज दिया गया।

इन्हें छावनी लाइन ग्राम पंचायत का प्रभार के साथ एडीओ पंचायत का भी प्रभार दिया गया है।

4 views0 comments

Commentaires


bottom of page