top of page
Search
alpayuexpress

सत्यदेव प्रा० आई० टी० आई० संस्थान में लगा एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस

सत्यदेव प्रा० आई० टी० आई० संस्थान में लगा एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सत्यदेव प्रा० आई० टी० आई० संस्थान में एक दिवसीय “कैम्पस प्लेसमेंट” कार्यक्रम 23 मई 2023 को संपन्न हुआ I जिसमे लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया I गुजरात से आई टी० जी० मिण्डा, अहमदाबाद, गुजरात कंपनी के एच.आर टीम के सदस्य राहुल श्रीवास्तव ने साक्षात्कार लिया, जिसमे आई.टी.आई. से 118 प्रतिभागी चयनित हुए I इस अवसर पर संस्था के प्रबन्ध निदेशक डॉ० सानन्द सिंह ने कहा कि संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर चलाकर युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करती रहेगी I

1 view0 comments

Comments


bottom of page