top of page
Search
  • alpayuexpress

सत्यदेव डिग्री कॉलेज के हाल में!...शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती व संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सत्यदेव डिग्री कॉलेज के हाल में!...शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती व संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आज सत्यदेव डिग्री कॉलेज के हाल में शूरवीर महाराणा प्रताप की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पारसनाथ राय प्रधानाचार्य इंटर कालेज सीखड़ी रहे। अतिथि के रूप में आनंद मिश्रा रहे। संगोष्ठी के प्रारंभ में महाराणा प्रताप के चित्र पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के एमडी प्रो o सानंद सिंह ने मुख्य अतिथि और अतिथि के साथ पुष्पांजलि अर्पित किया।संगोष्ठी के आरंभ में गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के निदेशक विद्यानिवास पांडे ने स्वागत गीत द्वारा सभी का स्वागत किया। इसके बाद अतिथि और मुख्य अतिथि महोदय का अंगवस्त्रम से स्वागत किया गया ।अपने विषय प्रवेश के संभाषण में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डा o सानंद सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है कठिन समय में भी महाराणा प्रताप ने अपना धैर्य नहीं खोया और नहीं अपने लक्ष्य से विचलित हुए एक समय ऐसा आया जब उनके परिवार के लोगों को घास की रोटी खाकर भी गुजर करना पड़ा फिर भी वे अपने विरोधियों के सामने नतमस्तक नहीं हुए अपने लक्ष्य पर अडिग रहे आज उनके इस गुण को हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत है विपत्ति में धैर्य रखना और अपने लक्ष्य से विचलित ना होना ही सफलता का मूल मंत्र है

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page