सड़क हादसा!...डंपर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत,परिवार में छाया मातम
- alpayuexpress
- Jun 23
- 2 min read
सड़क हादसा!...डंपर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत,परिवार में छाया मातम

प्रदीप कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार
जून सोमवार 23-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर थाना करीमुद्दीनपुर क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदाबाद-कारो मार्ग पर सोमवार को एक हृदयविदारक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जब एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस भीषण टक्कर में राजन तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी उम्र लगभग 42 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।मूल रूप से सोनाड़ी गांव निवासी राजन तिवारी सोमवार को अपने ससुराल ताजपुर डेहमा से लौटने के बाद कारो में अपनी मौसी के घर मिलने गया था। वहां से लौटते समय जब वह गांव के पास एक मोड़ पर मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि राजन ने वहीं दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी चोब सिंह और थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला है और उसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों द्वारा तहरीर देने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।राजन तिवारी छह भाइयों में चौथे नंबर पर था। पीछे उनकी पत्नी, एक बेटा, वृद्ध मां और अन्य परिजनों का भरा-पूरा परिवार है। उनकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। घटना की खबर जब गांव पहुंची, तो मातम पसर गया। रोती-बिलखती मां, बेसुध पत्नी और मासूम बेटे की आंखों से बहते आंसू इस हादसे की गंभीरता को बयां कर रहे थे। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
Comments